उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के बम्पर तबादले हुए है , बता दे कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने 15 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए है
Ias Officer Transfer :- उत्तराखंड(Uttarakhand) में IAS अधिकारियों(IAS officers) के बम्पर तबादले(bumper transfers) हुए है , बता दे कि लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने 15 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए है , वहीं तबादलों में एक ITS सर्विस के और एक IFS अधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया है , आपको बता दे कि रंजीत कुमार सिंह से आपदा प्रबंधन विभाग(disaster management department) हटाया गया है।शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरदबल में भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के 15 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया गया है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से आवास, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास और सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा से आपदा प्रबंधन विभाग का दायित्व हटा दिया गया है। वहीं IAS शैलेश बगौली(IAS Shailesh Bagauli) को फिर गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे गृह सचिव का प्रभार हटा कर सचिव दिलीप जावलकर को दे दिया गया था। वहीं बगौली कारागार का भी जिम्मा देखेंगे। बगौली को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान प्रौद्योगिकी से मुक्त कर दिया गया है। जावलकर को सहकारिता का प्रभार दिया गया है।
कार्मिक सतर्कता विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के विभागों को यथावत रखते हुए उन्हें आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास और नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रभार दिए गए हैं। इस दौरान अध्ययन अवकाश से लौटे सचिव नितेश झा को शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा दिया गया है। सचिव BVRC पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास और निदेशक मत्स्य का जिम्मा दिया गया।