देहरादून के विकासनगर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के नजदीक ये हादसा हुआ जब एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
UTTARAKHAND NEWS; देहरादून से सड़क हादसे से जुडी एक दर्दनाक खबर सामने आई है | देहरादून(Dehradun) के विकासनगर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के नजदीक ये हादसा हुआ जब एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कार सवार ये लोग मेघाटू में विवाह समारोह से वापस त्यूणी लौट रहे थे तभी रायगी गांव के नजदीक कार अनियंत्रित होकर खायी में जा गिरी | हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया | मृतकों में देवघार खत के मेघाटू निवासी 30 साल की अनीता देवी और उसका तीन साल का बेटा सोरांश और मुंधोल निवासी सूरतराम शामिल है | इसके अलावा हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमे मनीश नौटियाल निवासी डगोली - बंगाण उत्तरकाशी, इतिका जोशी निवासी मुंधोल ,त्यूणी और देवेंद्र बिजल्वाण निवासी चिल्हाड़ शामिल हैं | सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी(Government Primary Health Center Tuni) में भर्ती कराया गया है।