कल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून(dehradun) में तरला आमवाला इलाके में हड़कंप मच गया जब पुलिस(uttarakhand police) को यहाँ के जंगल के में एक युवक का शव(dead body) मिला।
देवभूमि कही जाने उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसे सुन दिल दहल उठे। कल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून(dehradun) में तरला आमवाला इलाके में हड़कंप मच गया जब पुलिस(uttarakhand police) को यहाँ के जंगल के में एक युवक का शव(dead body) मिला।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान नरेंद्र उर्फ़ बंटी है। जो 16 मार्च से लापता चल रहा था और अब उसकी लाश मिली है।
मृतक के परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट डालनवाला थाने में करवाई थी जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
लेकिन पुलिस तो इसके शव का तब पता लगा जब 20 मार्च को एक नाबालिग लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हुई और रायपुर पुलिस(raipur police) उस लड़की की तलाश में लगी।
और पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को तलाश भी लिया और उस लड़की से पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उस लड़की के प्रेमी से भी पूछताछ की।
दोनों से पूछताछ के बाद सारा सच सामने आ गया। युवती ने पुलिस को बताया कि वो कुछ साल पहले नरेंद्र से मिली थी और उससे प्यार करती थी।
लेकिन उसे छोड़ने के बाद उसका प्रेम प्रसंग आकाश के साथ शुरू हो गया।
लेकिन नरेंद्र ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और तंग आ कर युवती और उसके प्रेमी आकाश ने मिलकर नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई।
और क्रूरता के साथ उसका गला घोट कर उसे मार भी दिया। हत्या(murder) के बाद दोनों ने नरेंद्र के शव को जंगल में दफना दिया था।