प्रदेश में नए शहरों को बसाने का काम उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड करेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है
Uttarakhand: प्रदेश में नए शहरों को बसाने का काम उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड(Uttarakhand Investment and Infrastructure Development Board) करेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने कई शहरों पर लगातार बढ़ रहे आबादी के बोझ(population burden) को देखते हुए प्रदेश में 22 नए शहर बसाने की योजना पिछले वर्ष बनाई थी।इनमें से 12 शहर गढ़वाल(Garhwal) और 10 शहर कुमाऊं मंडल(Kumaon division) में बनाए जाने थे। इस पर आवास विभाग ने कसरत शुरू की। 10 शहरों के लिए ही भूमि की तलाश पूरी हो पाई थी। इसके बाद सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।मैकेंजी(mackenzie) की रिपोर्ट के आधार पर शहरों के विकास का काम आगे बढ़ेगा। इस बीच ये भी तय हो गया कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी यूआईआईडीबी संभालेगा। सरकार ने पिछले दिनों इस बोर्ड का गठन किया था। बोर्ड ने 10 शहरों के विकास को लेकर कसरत तेज कर दी है।