ड्रेस कोड को लेकर अब कई जगह सख्ती नज़र आ रही है। वहीँ अब पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड यानि पिटकुल प्रबंधन ने कर्मचारियों के ऑफिस में जींस-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज पर रोक लगा दी है।
Uttarakhand: ड्रेस कोड(dress code) को लेकर अब कई जगह सख्ती नज़र आ रही है। वहीँ अब पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड यानि पिटकुल(Power Transmission Corporation of Uttarakhand Limited or PTCUL) प्रबंधन ने कर्मचारियों के ऑफिस में जींस-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज पहनकर आने पर रोक लगा दी है। बता दे की प्रबंधन ने सभी को ड्रेस कोड के हिसाब से दफ्तर आने के लिए कहा है। साथ ही इस संबंध में पिटकुल के महाप्रबंधक मानव संसाधन अशोक कुमार जुयाल(General Manager HR Ashok Kumar Juyal) की ओर से बीते दिन सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।
बता दे की आदेश में कहा गया है कि कई अधिकारी जींस, टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर कार्यालय आ रहे हैं। ऐसे में शासन और अन्य स्तर पर होने वाली बैठकों में भी वह इन्हीं परिधानों में शामिल हो रहे हैं, जो कि एक अच्छे कार्य संस्कृति का परिचायक नहीं है। इससे निगम की छवि धूमिल होती है।
इसके आलावा उन्होंने कहा, कि पुरुष अफसरों को कार्यालय में पैंट-शर्ट और चमड़े के जूते पहनकर आना होगा, जबकि महिला अधिकारी और कर्मचारी सूट या साड़ी के परिधान पहनकर ही कार्यालय आएं। जो की इस कार्य से जुड़े ड्रेस कोड कार्यालय से बाहर शासन या अन्य स्तर पर होने वाली बैठकों में भी अधिकारियों को इसी ड्रेस कोड में शामिल होने के लिए कहा गया है।