Uttarakhand News: गंगा में डूबी 5 साल की बच्ची, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश 

Rishikesh News: ऋषिकेश(rishikesh) के मुनि की रेती(muni ki reti) थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीशम झाड़ी(sheesham jhadi) स्थित गंगा(ganga) घाट पर एक पांच साल की बच्ची गंगा में बह गई।

Uttarakhand News: गंगा में डूबी 5 साल की बच्ची, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश 
JJN News Adverties

Rishikesh News: ऋषिकेश(rishikesh) के मुनि की रेती(muni ki reti) थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीशम झाड़ी(sheesham jhadi) स्थित गंगा(ganga) घाट पर एक पांच साल की बच्ची गंगा में बह गई। अशोक नगर दिल्ली(delhi) निवासी एक परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम(vedant ashram) में रुका था। आज सुबह परिवार के सदस्य गंगा तट पर स्नान के लिए चले गए। इस दौरान उनके साथ उनकी पांच साल की बेटी आशी भी थी। गंगा में तेज बहाव होने के कारण नहाते समय अचानक पांच साल की आशी अपने पिता के हाथों से छूट गई और गंगा की तेज धारा में बह गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। 

इस दौरान आनन फानन मे घटना की जानकारी पुलिस(police) और एसडीआरएफ(sdrf) को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और बच्ची की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है। बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties