Uttarakhand News: मॉनसून के दौरान नदी में नहाना पड़ा महंगा, यहाँ तेज बहाव में फंसे 11 लोग 

Dehradun News: खराब मौसम(bad weather) को देखते हुए भी कुछ लोग देहरादून(dehradun) के गुच्चुपानी(guchhu pani) में नहाने चले गए। और फिर जब बारिश आई तो जलस्तर काफी बढ़ गया जिसके चलते 11 लोग फस गए।

Uttarakhand News: मॉनसून के दौरान नदी में नहाना पड़ा महंगा, यहाँ तेज बहाव में फंसे 11 लोग 
JJN News Adverties

Dehradun News: खराब मौसम(bad weather) को देखते हुए भी कुछ लोग देहरादून(dehradun) के गुच्चुपानी(guchhu pani) में नहाने चले गए। और फिर जब बारिश आई तो जलस्तर काफी बढ़ गया जिसके चलते 11 लोग फस गए। गनीमत ये रही कि समय रहते एसडीआरएफ(sdrf) की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी को सही-सलामत रेस्क्यू कर लिया। मौसम विभाग(metereological department) ने पहले ही प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट(alert) जारी किया था जिसके बाद भी ये लोग वहा नहाने गए और तेज बहाव में फस गए। इतना ही नहीं इन 11 लोगो में 3 तो बच्चे थे, वही 2 महिला और 6 पुरुष थे। 

नदी में लोगो के फसे होने की सूचना कैंट कोतवाली(cantt kotwali) में दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी इस मामले की सूचना दे दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। 
स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से काम कर सभी 11 लोगो को सकुशल नदी पार करवा कर उनकी जान बचा ली। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties