Uttarakhand News: धामी कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न , इन प्रस्तावों पर लगाई गई मुहर

उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक कल आयोजित की गई , इस दौरान कई प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखे गए , जिनमे से कई प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट की मुहर भी लगी ,

Uttarakhand News: धामी कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न , इन प्रस्तावों पर लगाई गई मुहर
JJN News Adverties

Uttarkhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में धामी कैबिनेट(dhami cabinet) की बैठक कल आयोजित की गई , इस दौरान कई प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखे गए , जिनमे से कई प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट की मुहर भी लगी , आपको बता दे कि गौला(gaula), नंधौर(nandhaurऔर कोसी(kosi) में ट्रांसपोर्टर की मांग पर बढ़ाए गए फिटनेस चार्जेस को अगले 1 साल के लिए स्थगित किया गया है, जबकि एक साल के बाद बढ़े हुए चार्जेज लगेंगे। इस दौरान इस संबध में पूर्व में मुख्यमंत्री(chief minister) द्वारा अनुमोदन दिए गए थे, जिसे  कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई।साथ ही राज्य सरकार(state government) द्वारा सरलीकारण की दिशा में उठाए गए कदम के अंतर्गत आवास विभाग के तहत यदि किसी को अप्रूव्ड लेआउट एरिया में एकल घर बनाना हो तो, वो सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर घर का नक्शा विकास प्राधिकरण(authority) में जमा कराएगा।


इसके अलावा 7 दिन में नक्शे में आपत्ति नहीं जताए जाने की स्थिति में नक्शे को पास माना जाएगा और वो अपना घर बनाना शुरु कर सकेगा। जबकि आबकारी नीति(excise polic) 2023 – 24 के अंतर्गत प्रदेश में गोवंश संरक्षण, खेलकूद और महिला कल्याण के लिए एक एक रुपए प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क के रुप में लिए जाएंगे। इस प्रकार कुल एक बोतल पर 3 रुपए सेस लिया जाएगा।


साथ ही शराब में उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) से होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की शराब की कीमतो(wine prices) के 150 से 200 रुपए के अंतर को कम कर  20 रुपए किया गया है। ताकि शराब तस्करी पर पाबंदी लगाई जा सके, तो वही राज्य को अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इसके अलावा साल 2023- 24 के लिए आबकारी राजस्व लक्ष्य को 4000 करोड़ रखा गया है। वहीं पूर्व में आवंटित शराब की दुकानों में वर्ष 2023 – 24 के लिए विदेशी मदिरा में 10% और  देशी मदिरा में 15% पूर्व में निर्धारित राजस्व के अतिरिक्त लिए जाने पर उनका नवीनीकरण किया जा सकेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties