Uttarakhand News: यहाँ सेना के जवान ने गंगा नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी हुई है एसडीआरएफ की टीम 

Dehradun News: बीती देर रात SDRF टीम को ये सूचना मिली कि एक सेना का जवान rishikesh के कौडियाला में गंगा(ganges) नदी में कूद गया है।

Uttarakhand News: यहाँ सेना के जवान ने गंगा नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी हुई है एसडीआरएफ की टीम 
JJN News Adverties

Dehradun News: बीती देर रात SDRF टीम को ये सूचना मिली कि एक सेना का जवान rishikesh के कौडियाला में गंगा(ganges) नदी में कूद गया है। जवान को ढूंढने के लिए SDRF टीम की जरूरत है। सूचना पर SDRF की टीम रात घटनास्थल पर पहुची। घटनास्थल के आसपास SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन(search operation) चलाया। लेकिन अंधेरा ज्यादा था इस वजह से उसका कुछ भी पता नही चल पाया। 

आज सुबह SDRF ने deep diving team ने सर्च अभियान चलाया। अपने सभी रेस्क्यू उपकरणो के साथ घटनास्थस के आसपास टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन अभी भी जो है युवक का कुछ पता नही चल पाया है। आपको बता दे कि युवक का नाम राहुल लखेरा था। जिसकी उम्र 24 साल थी। वो गैरसैण का रहने वाला था। जोकि आर्मी में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था। युवक को उसका ममेरा भाई ऋषिकेश से चमोली ले जा रहा था। लेकिन युवक ने रास्ते में बाथरूम जाने का बहाना बनाया और वो गाड़ी से उतर गया। गाड़ी से उतरकर उसने नदी में छलांग लगा दी। वही अभी भी युवक को ढूंढने का प्रयास जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties