Uttarakhand News: यहाँ हॉस्पिटल के बाथरूम में मिला नवजात का शव, प्रशासन में मचा हडकंप

Dehradun News: कोतवाली डालनवाला(dalanwala) क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल(coronation hospital) के ANC वॉर्ड के शौचालय से एक नवजात शिशु का शव मिला है।

Uttarakhand News: यहाँ हॉस्पिटल के बाथरूम में मिला नवजात का शव, प्रशासन में मचा हडकंप
JJN News Adverties

Dehradun News: राजधानी देहरादून(dehradun) से इंसानियत को शर्मसार करने वाला घटना सामने आई है। जहां कोतवाली डालनवाला(dalanwala) क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल(coronation hospital) के ANC वॉर्ड के शौचालय से एक नवजात शिशु का शव मिला है। बताया जा रहा है की शव को फ्लश टैंक में डाला गया था। जानकारी के मुताबिक बीते दिन अस्पताल स्टाफ को दुर्गन्ध आई तो किसी गड़बड़ी की आशंका पर उन्होंने शौचालय में देखा। शौचालय के फ्लश टैंक में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था। 

शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। इस दौरान आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, वहीं सूचना मिलते ही डालनवाला कोतवाली से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है, वहीं पुलिस कुछ दिन पहले भर्ती हुई गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड चेक कर रही है । इसके अलावा हाल ही में एक गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। जिसके बारे में महिला के परिजनों से बात भी की जा रही है।

इसके अलावा CCTV कैमरों से भी फुटेज निकाली जा रही है। सभी पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि डिलीवरी का रिकॉर्ड विस्तार से देखा जाएगा। जरूरत पडऩे पर शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। वहीं मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. शिखा जंगपांगी ने बताया कि पुलिस को जरूरी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई गर्भवती और डिलीवरी महिलाओं के बारे में भी रिकार्ड दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties