Uttarakhand News: चोरी का सामान बेचने निकले नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 फ़ोन और 3 लैपटॉप जब्त कर भेजा बाल सुधार केंद्र 

Dehradun News: देहरादून(dehradun) के पटेलनगर(patel nagar) में एक घर से लैपटॉप और फ़ोन चोरी(robbery) के मामले में पुलिस(police) ने एक 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

Uttarakhand News: चोरी का सामान बेचने निकले नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 फ़ोन और 3 लैपटॉप जब्त कर भेजा बाल सुधार केंद्र 
JJN News Adverties

Dehradun News: देहरादून(dehradun) के पटेलनगर(patel nagar) में एक घर से लैपटॉप और फ़ोन चोरी(robbery) के मामले में पुलिस(dehradun police) ने एक 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वो युवक लैपटॉप और फ़ोन बेचने के लिए देहराखास क्षेत्र में आया था जिस दौरान पुलिस ने उसे शिकंजे में कस लिया। पुलिस ने उसके पास से 10 स्मार्ट फ़ोन और 3 लैपटॉप भी बरामद किये है। 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गौरव रावत नामक व्यक्ति ने 23 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके घर से चोरो ने 2 लैपटॉप और 2 फ़ोन चोरी कर लिए जिसके बाद इस मामले को उपनिरीक्षक(sub inspector) विनियता चौहान को सौंपा गया था। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। अस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रीय कर दिया था जिसके बाद कल पुलिस टीम को देहराखास में एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली और पुलिस टीम फ़ौरन वहा पहुंची और वाहनों की चेकिंग की गई जिस दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। उसके पास 10 फ़ोन और 3 लैपटॉप मिले। पुलिस फ़ौरन उसे थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी। 

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वो एक 16 साल का नाबालिग है और जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने इतने फ़ोन और लैपटॉप कहा से चुराए तो उसने कुछ याद ना होने की बात कही। 
उसके नाबालिग होने की वजह से पुलिस उसको हिरासत में नहीं रख सकती थी इस वजह से उसके पास मिला सारा सामान जब्त कर उसे बाल सुधार केंद्र(child improvement center) भेज दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties