Uttarakhand News: सत्यापन अभियान में पुलिस ने बढ़ाई सख्ताई, यहाँ हुई 3 लाख से ज्यादा की चालानी कार्रवाई 

Verification Drive: uttarakhand में बीते कई महीनो से सभी जनपदों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बाहरी राज्यों से आए सभी लोगो के सत्यापन की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Uttarakhand News: सत्यापन अभियान में पुलिस ने बढ़ाई सख्ताई, यहाँ हुई 3 लाख से ज्यादा की चालानी कार्रवाई 
JJN News Adverties

Verification Drive: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कई महीनो से सभी जनपदों में सत्यापन अभियान(verification drive) चलाया जा रहा है जिसके तहत बाहरी राज्यों से आए सभी लोगो के सत्यापन की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया और इस बार देहरादून(dehradun) के भानियावाला में पुलिस ने सत्यापन की जांच की। पुलिस द्वारा तड़के 5:00 बजे चार टीमें बनाकर भानियावाला मुस्लिम बस्ती(bhaniyawala muslim basti) में एक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस सत्यापन अभियान में अलग-अलग टीमों के द्वारा बस्ती को चारों तरफ से घेर कर हर एक घर के सदस्यों को जगा कर सघन सर्च और सत्यापन की कार्यवाही शुरू की गई।

सत्यापन के दौरान भानियावाला बस्ती के 55 मकानों में रह रहे करीब 250 से अधिक व्यक्तियों के कागज़ चेक किये गए। ऐसे 32 मकान मालिक, जिनके द्वारा बिना किसी सत्यापन के गैर राज्यों के किराएदार(tenants) रखे गए थे, उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 हजार प्रति मकान मालिक के हिसाब से 3 लाख 32 हजार के जुर्माने का चालान किया गया।

सत्यापन अभियान के दौरान बस्ती के सभी वाहनों के कागजात भी लोगों से तलब किये गए। इसी दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले 15 दोपहिया वाहनों को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है और उनके मालिकों का पता लगा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा ऐसे ही सत्यापन की कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties