उत्तराखंड में बीते दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिला था. जिसके कारण कई जगहों पर उफनाई नदी के बढ़े जलस्तर के चलते निचले इलाकों में कई जगहों पर पानी भर गया था.
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिला था. जिसके कारण कई जगहों पर उफनाई नदी के बढ़े जलस्तर के चलते निचले इलाकों में कई जगहों पर पानी भर गया था. फिलहाल अब जलस्तर कम होने के बाद जनता के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हो गई है. दरअसल हम उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे डेंगू(dengue) की बात कर रहे हैं । इन दिनों प्रदेश में डेंगू मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। और अब ये आंकड़ा 700 के पार जा चुका है।
वही, राजधानी देहरादून(dehradun) में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के बीच जिलाधिकारी ने सख्ती से कदम उठाए हैं। डीएम सोनिका(dm sonika) ने शनिवार को डेंगू मरीजों से मनमानी को लेकर सभी अस्पतालों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि मरीजों से जांच, इलाज के ज्यादा चार्ज ना लिया जाएं।
वही, स्कूलों द्वारा डेंगू के चलते भी छात्रों को हॉफ शर्ट में बुलाने में डीएम ने सख्ती अख्तियार की है। उन्होंने सीईओ को निर्देशित किया है कि वह सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से बैठक करें और फुल बाजू में स्कूल आने की निगरानी करें।