पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दबिश दी।
Amritpal Singh: पुलिस ने अमृतपाल(amritpal) की तलाश में शुक्रवार को उत्तराखंड(uttarakhand) की राजधानी देहरादून(dehradun) में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार यहां एक महिला को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह महिला अमृतपाल सिंह के साथ सोशल मीडिया के जरिए बीते एक साल से जुड़ी हुई थी।
इतना ही नहीं, वह एक बार अमृतपाल सिंह को मिलने पंजाब(punjab) भी आई थी। यह महिला लंबे समय से अमृतपाल सिंह की पोस्टों को शेयर करती रही है। इस महिला को गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, इसके बारे में पुलिस ने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है।