देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है पुलिस ने संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ वाला बक्सा जब्त किया हैं और इसके साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Uttarakhand News:- देहरादून(dehradun) से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है पुलिस ने संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ(radioactive substances) वाला बक्सा जब्त किया हैं और इसके साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र(Bhabha Atomic Research Center) के विशेषज्ञों की एक टीम बक्से के अंदर मौजूद पदार्थ की जांच कर रही है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह(SSP Dehradun Ajay Singh) ने कहा, “पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास एक बॉक्स था और उन्होंने दावा किया था कि इसमें रेडियोधर्मी पदार्थ है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की एक आपातकालीन प्रतिक्रिया(emergency response) टीम पदार्थ की पुष्टि और जांच कर रही है। उन्होंने अभी तक रेडियोधर्मी पदार्थ की उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बॉक्स में कुछ रसायन हैं। मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। ये पांच लोग यहां एक सौदा करने आए थे।