Uttarakhand News: पुलिस महकमे में एक बार फिर फेरबदल, आईपीएस अमित सिन्हा को मिली ये अहम जिम्मेदारी !

अभिनव कुमार को कोई भी नया पदभार नहीं दिया गया है। मंगलवार को संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं।

Uttarakhand News: पुलिस महकमे में एक बार फिर फेरबदल, आईपीएस अमित सिन्हा को मिली ये अहम जिम्मेदारी !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: सरकार ने उत्तराखंड पुलिस(uttarakhand police) के दो आईपीएस अधिकारियों(ips officer) के कार्यभार बदल दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा(Additional Director General of Police Amit Sinha) को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण(Special Principal Secretary Sports and Youth Welfare) बनाया गया है। वे साथ में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का कार्यभार भी संभालेंगे। 

अभी तक विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण का पदभार आईपीएस अभिनव कुमार(IPS Abhinav Kumar) के पास था। वहीं, अभिनव कुमार को कोई भी नया पदभार नहीं दिया गया है। मंगलवार को संयुक्त सचिव श्याम सिंह(Joint Secretary Shyam Singh) ने इसके आदेश जारी किए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties