उत्तराखंड..रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने तेज की तैयारियां !

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। 11 नवंबर को एफआरआई में रजत जयंती उत्सव समारोह होगा

उत्तराखंड..रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने तेज की तैयारियां !
JJN News Adverties

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती उत्सव (Silver Jubilee Celebration) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होंगे। 11 नवंबर को एफआरआई में रजत जयंती उत्सव समारोह होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियों का दायरा बढ़ा दिया है |

प्रदेश सरकार राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने में जुटी है। ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर राज्य वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे (Commissioner Garhwal Vinay Shankar Pandey), अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal), महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार,आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल,आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) समेत अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल FRI का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए हर प्रकार की व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए विचार विमर्श किया | आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जिलाधिकारी समेत सभी विभागीय उच्चाधिकारियों का इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए | उन्होने कहा रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति राज्यवासियों के लिए सम्मान की बात है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties