वाहन से 15 पेटी अवैध शराब मकडोवल बरामद हुई।
DEHRADUN NEWS; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025(drugs free devbhoomi 2025)″ के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी(illegal drug trafficking) और नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुये उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। जिसके चलते अब थाना नेहरू कालोनी पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाते हुये टीमें गठित की गयी है।
और बीते दिन थाना नेहरू कालोनी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली की साकेत काँलोनी अजबपुर से एक यूटीलिटी वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया, जिस चैकिग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक यूटीलिटी वाहन को रोककर चैक किया गया तो उस वाहन से 15 पेटी अवैध शराब मकडोवल(illegal liquor mcdowal) बरामद हुई।
तो वही बरामद शराब के सम्बन्ध में वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शराब की पेटियो को वो साकेत काँलोनी स्थित एक मकान से लाया है, जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त द्वारा बताये गये मकान की घेराबन्दी कर छापेमारी की गयी तो मकान में मौजूद 02 व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। और मकान की तलाशी में पुलिस टीम को मौके से 15 पेटी अवैध शराब मैकडोवल , शराब की अलग –अलग ब्रान्डो के उत्तराखंड के स्टीकर, उत्तराखण्ड शासन के मोनोग्राम और अन्य सामाग्री बरामद हुई, जिस पर अब अभियुक्तो के खिलाफ थाना नेहरू कालोनी पर अभियोग दर्ज उचित कार्यवाई की जा रही है ।