उत्तराखंड पुलिस बनेगी अधिक स्मार्ट, हर महीने जिले में बेस्ट थाने का होगा चयन

उत्तराखंड पुलिस को और अधिक स्मार्ट बनाने की कवायद की जा रही है. जिसके लिए व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं. जिसमें हर महीने जिले के प्रभारी की तरफ से बेस्ट थाने का चयन किया जाएगा.

उत्तराखंड पुलिस बनेगी अधिक स्मार्ट, हर महीने जिले में बेस्ट थाने का होगा चयन
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड पुलिस को और अधिक स्मार्ट बनाने की कवायद की जा रही है. जिसके लिए व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं. जिसमें हर महीने जिले के प्रभारी की तरफ से बेस्ट थाने का चयन किया जाएगा. और जिला मुख्यालय की तरफ से बेस्ट जिला घोषित किया जायेगा। जिसके आदेश पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जारी किए हैं. इस दौरान साइबर क्राइम, बॉर्डर, ड्रोन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में प्रधानमंत्री मोदी की सोच के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 56 डीजेपी कांफ्रेंस आयोजित हुई, जिसके बाद डी जीपी अशोक कुमार ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और स्मार्ट पुलिसिंग पर चर्चा की. साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर कई बिंदुओं और सुझावों पर भी चर्चा की है, उन्होंने बताया इसकी लगातार समीक्षा की जाएगी और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पैरामीटर तय किए गए हैं।

आपको बता दें इनमें संवेदनशील और कठोर गतिशील के साथ आधुनिक, सतर्क जवाबदेह, विश्वसनीयता और उत्तरदायी, प्रशिक्षित व तकनीकी शामिल हैं. जो भी थाना इन पेरीमीटर पर खरा उतरेगा, उन्हें जिले के प्रभारी की ओर से बेस्ट थाना घोषित किया जाएग। इसी तरह पुलिस मुख्यालय की ओर से बेस्ट जिला भी घोषित किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties