Uttarakhand : ऋषिकेश में राफ्टिंग हुई बंद, अब दो महीने बाद शुरू होगा रोमांच का सिलसिला

ऋषिकेश में आज रिवर राफ्टिंग बंद हो गई। एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन नहीं होगा। जुलाई और अगस्त में राफ्टिंग का संचालन बंद रहेगा। एक सितंबर से गंगा में दोबारा राफ्टिंग शुरू कराई जाएगी।

Uttarakhand : ऋषिकेश में राफ्टिंग हुई बंद, अब दो महीने बाद शुरू होगा रोमांच का सिलसिला
JJN News Adverties

Uttarakhand : ऋषिकेश(Rishikesh) में आज रिवर राफ्टिंग(River Rafting) बंद हो गई। एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन नहीं होगा। जुलाई और अगस्त में राफ्टिंग का संचालन बंद रहेगा। एक सितंबर(September) से गंगा में दोबारा राफ्टिंग शुरू कराई जाएगी।
पर्वतीय क्षेत्रों(mountainous areas) में बारिश के बाद गंगा का जलस्तर(water level) बढ़ जाता है। नदी के जलस्तर को देखते हुए 30 जून तक कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाता है। राफ्टिंग के शौकीनों के लिए आज 30 जून मात्र एक दिन का समय शेष है।गंगा नदी रिवर राफ्टिंग समिति के साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा। 30 जून तक ही गंगा में राफ्टिंग का संचालन होगा। बरसात सीजन(rainy season) के कारण जुलाई और अगस्त में इसका संचालन बंद रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties