उत्तराखंड एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बीते साल डोईवाला में हुई डकैती में शामिल 02 लाख रूपये के ईनामी मुख्य कुख्यात डकैत परवेज उर्फ बाबा को एसटीएफ की टीम ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है
उत्तराखंड एसटीएफ(Uttarakhand STF) टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बीते साल डोईवाला(Doiwala) में हुई डकैती में शामिल 02 लाख रूपये के ईनामी मुख्य कुख्यात डकैत परवेज उर्फ बाबा को एसटीएफ की टीम ने मेरठ(Meerut), उत्तरप्रदेश(Uttar Pradesh) से गिरफ्तार कर लिया है | पिछले 2 महीनों से उत्तराखण्ड एसटीएफ की ओर से देशभर में कई जगहों पर इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्यवाही की जा रही थी |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल(Senior Superintendent of Police STF Ayush Aggarwal) ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून(Dehradun) के थाना डोईवाला में दो लाख रूपये के ईनामी अभियुक्ता परवेज उर्फ बाबा को बीते दिन मेरठ से गिरफ्तार किया गया है | आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश ,उत्तराखण्ड और दिल्ली(Delhi) के विभिन्न थानों में 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है | जो थाना डोईवाला में घटित डकैती की घटना में शामिल मुख्य भूमिका में था। इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किये गये , लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो पायी , जिस कारण से इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने 2 लाख रूपये ईनाम की घोषणा की थी |