Weather News: मौसम विभाग(weather department) ने एक बार फिर राज्य में मौसम का पुर्वानुमान(weather forecast) जारी किया है।
Weather News: मौसम विभाग(weather department) ने एक बार फिर राज्य में मौसम का पुर्वानुमान(weather forecast) जारी किया है। बता दे कि मौसम विभाग ने 6 और 7 सितंबर को पहाड़ी इलाको में कही कही भारी बारिश(heavy rainfall) और बिजली गिरने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है। 8 सितंबर को नैनीताल(nainital) और चंपावत(champawat) जनपद में कही कही बारिश होने की संभावना है।
वही 9 सितंबर को राज्य के पहाड़ी इलाको में कही कही गर्जन के साथ बिजली चमक सकती है और भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कही कही बिजली गिरने से जानमाल का भी नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग(metereological departement) ने उन्होंने कई इलाकों में हल्का भूस्खलन(landslide) और फसलों को नुकसान होने की बात कही है साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की बात कही। वही गंगोत्री के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि इस क्षेत्र में भारी बरसात और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
इन दिनो मौसम का हाल कुछ यू बना हुआ है, दिन में धूप तो शाम के समय बारिश देखने को मिलती है। ये बारिश मैदानी इलाको के लिए राहत बनकर आती है, लेकिन पहाड़ी इलाको के लिए कहर बनकर टूट पड़ती है..ऐसे में मौसम विभाग ने भी मौसम का पुर्वानुमान जारी किया है जिससे की लोग सावधानी बरत सके।