उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से गर्मी तल्ख तेवर दिखा रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच-छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(Uttarakhand) में बीते कुछ दिनों से गर्मी तल्ख तेवर दिखा रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक के अधिकतम तापमान(Maximum Temprature) में सामान्य से पांच-छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी दून में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2020 में इस दिन का यहां का तापमान 40.1 डिग्री रहा था।तापमान में बढ़ोतरी होने से हीट वेव(Heat Wave) ने दिन के साथ रात को भी खूब परेशान किया। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को मुश्किल झेलनी पड़ी। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज (मंगलवार) भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों(weather scientists) का कहना है, तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से मैदान में हीट वेव चल रही है। आने वाले दिनों की बात करें तो मई के आखिरी दिनों में हीट वेव से राहत मिलने के आसार हैं