Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी के आसार !

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुरुवार से मौसम बदलने के आसार हैं।

Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी के आसार !
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में वृद्धि हुई है। हालांकि, सुबह और शाम सर्द हवा चलने से ठिठुरन महसूस की जा रही है। लेकिन राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग(weather department) द्वारा बताया गया कि अगले 48 घंटे के दौरान पांच पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह(Senior Meteorologist Vikram Singh) के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुरुवार से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 और 10 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग(Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh, Rudraprayag) और बागेश्वर(bageshwar) जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 9 और 10 फरवरी को इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की है।

जिसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं देहरादून(dehradun) के पर्वतीय इलाकों पर भी बारिश के आसार हैं। वही 11 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। वही फरवरी महीने में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties