Uttarakhand Weather: तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बदला मौसम

उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। कोटद्वार समेत आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में बादल छाए हैं।

Uttarakhand Weather: तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बदला मौसम
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(Uttarakhand) में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। कोटद्वार(Kotdwar) समेत आसपास के इलाके में झमाझम बारिश(torrential rain) हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में बादल छाए हैं। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से उत्तरकाशी(Uttarkashi), चमोली(Chamoli) और बागेश्वर(Bageshwar) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया गया है। देहरादून(Dehradun), टिहरी(Tihri), रुद्रप्रयाग(Rudrpryag), नैनीताल(Nainital), हरिद्वार(Haridwar), पौड़ी(Pauri) और नैनीताल(Nainital) जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties