प्रदेशभर में बीते कुछ दिनों से गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। सामान्य तापमान में पांच-छह डिग्री की बढ़ोतरी से मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी खूब परेशान कर रही है।
Uttarakhand Weather: प्रदेशभर में बीते कुछ दिनों से गर्मी(Heat) अपने तेवर दिखा रही है। सामान्य तापमान में पांच-छह डिग्री की बढ़ोतरी से मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी खूब परेशान कर रही है। बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों(hilly districts) के साथ मैदानों के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे तापमान में कमी आने से राहत का अनुमान है।राजधानी दून(Capital Dehradun) की बात करें तो मंगलवार को भी यहां का अधिकतम तापमान(maximum temperature) सामान्य से पांच डिग्री अधिक 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसा ही हाल पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी का रहा।मैदान से लेकर पहाड़ तक अधिकतम तापमान से लेकर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन के साथ रात को भी गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क(weather dry) रहने से गर्मी परेशान कर सकती है।