उत्तराखंड में ठण्ड कम होने का नाम नहीं ले रही है,पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फ़बारी के साथ अब पाला भी गिर रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, वहीँ मैदानी इलाकों में कोहरा घना होता जा रहा है
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में ठण्ड कम होने का नाम नहीं ले रही है, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश(rainfall) और बर्फ़बारी(snowfall) के साथ अब पाला भी गिर रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, वहीँ मैदानी इलाकों में कोहरा घना होता जा रहा है जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है, ऐसे में अब मौसम विभाग(weather department) ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार(haridwar) और उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जिले में घने कोहरे का येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़(Uttarkashi, Chamoli and Pithoragarh) में बारिश और अन्य जिलों में पाला पड़ने और शीतलहर की चेतावनी जताई गई है, कल से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़(Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Pithoragarh) जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं मौसम बदल सकता है, साथ ही दून और मसूरी(Doon and Mussoorie) में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और सुबह के समय उथला कोहरा रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी से मैदान से पहाड़ तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, राजधानी दून में अगले 24 घंटे में आंशिक बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, बता दें कि बीते चार दिन से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, हर्सिल और औली(Badrinath, Kedarnath, Gangotri, Harsil and Auli) समेत कई इलाके बर्फ की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं, बर्फबारी से पर्यटक खुश हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR(Delhi-NCR) में तीन दिन तक सर्दी के सितम के दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बना रह सकता है, साथ ही शीतलहर के चलने की भी संभावना जताई गयी है, कोहरे की मार के साथ लोगों को ठिठुरन झेलनी होगी, IMD की मानें तो18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा।