तापमान में तेजी से गिटावट के साथ ठिठुरन भी बढ़ रही है, पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है।
Uttarakhand Weather Update: पिछले कई दिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ था लेकिन मौसम(mausam) का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। तापमान में तेजी से गिटावट के साथ ठिठुरन भी बढ़ रही है, पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में तेजी से बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें की प्रदेश में 24 से 29 जनवरी तक भारी बारिश(rainfall) और बर्फबारी(snowfall) की आशंका है। अगले 5 दिन कई मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान हैं।
यहाँ तक की मौसम विभाग(weather department) ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है और साथ ही अलर्ट(alert) रहने को कहा है। मौसम विभाग की मानें तो बर्फबारी से 2200 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद होने और कई जगह पानी जमा होने की आशंका है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह(Director of Meteorological Department Dr. Bikram Singh) ने रविवार को बताया की राज्य में 24 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके चलते ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया गया है। इस दिन मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। आपको बता दें की प्रवित क्षेत्रों में उत्तरकाशी, चमोली,पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर(Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh, Dehradun, Tehri, Rudraprayag, Bageshwar) जिले शामिल हैं। अब देखना होगा की अगले 5 दिन मौसम में क्या क्या बदलाव होते हैं और जोशीमठ में आयी दरारों की स्थिति में क्या बदलाव आता है।