उत्तराखंड...महिला ने पति और ससुरालियों पर लगाया मारपीट और दहेज़ की माँग का आरोप !

उत्तराखंड से एक नूर कालोनी, मेहूंवाला माफी निवासी अंजुम बानो ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर पति आफताब पर रोज़ाना मारपीट, अभद्र भाषा और ₹10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

उत्तराखंड...महिला ने पति और ससुरालियों पर लगाया  मारपीट और दहेज़ की माँग का आरोप !
JJN News Adverties

उत्तराखंड की राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ नूर कालोनी, मेहूंवाला माफी निवासी अंजुम बानो ने महिला हेल्पलाइन (women helpline) में तहरीर देकर पति आफताब पर रोज़ाना मारपीट, अभद्र भाषा और ₹10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

आपको बता दे पीड़िता का कहना है कि पति की प्रताड़ना से उसके तीन बार गर्भपात हो चुका है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। जिसको लेकर अंजुम ने पति के साथ-साथ ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों जैसे देवर शाहनवाज, उसकी पत्नी सोयेबा, भतीजा दानिश, बड़ा भाई, शबाना पत्नी मैराज, मां नसीम जहां, बहन अनम और भाई सेजी सोहेल पर भी झगड़े और मारपीट में शामिल होने का आरोप (Blame) लगाया है। बहराल पीड़िता ने हेल्पलाइन से सुरक्षा दिलाने और खर्च की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties