उत्तराखंड... ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस !

देहरादून में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना माता मंदिर फाटक के पास हुई

उत्तराखंड... ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस !
JJN News Adverties

देहरादून में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा (tragic accident) उस समय हुआ जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना माता मंदिर फाटक के पास हुई, मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल 108 एंबुलेंस से कोरोनेशन जिला चिकित्सालय (hospital) भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके पास मिले बैग और दस्तावेजों के आधार पर 28 साल के सौरभ सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम लोधी बगौली चौराहा, थाना बगौली, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार मृतक देहरादून में एक रेस्टोरेंट में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है और उनके देहरादून पहुंचने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम (post mortem) की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties