हरिद्वार रोड स्थित मोहकमपुर के पास पेसिफिक ग्रुप ने उत्तराखंड के अबतक के सबसे बड़े मॉल मॉल आफ देहरादून का शुभारंभ किया।
हरिद्वार(Haridwar) रोड स्थित मोहकमपुर के पास पेसिफिक ग्रुप(Pacific Group) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के अबतक के सबसे बड़े मॉल मॉल आफ देहरादून (Mall of Dehradun) का शुभारंभ किया। पहले दिन खरीदारी करने के साथ ही लोगों ने लोकगायिका प्रियंका मेहर के गीत सुने। युवा देर शाम तक गीतों पर खूब थिरके।
मॉल आफ देहरादून का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल (Executive Director Abhishek Bansal) ने किया। इसके बाद गीत व कार्यक्रम हुए। मुख्य आकर्षण प्राइड वाल का अनावरण रहा। जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई गई।