सड़क हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर देहरादून से सामने आई है | जहां देवप्रयाग—श्रीनगर हाईवे में बागवान के पास तीर्थयात्रा से लौट रहे यात्रियों के मैक्स वाहन की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।
सड़क हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर देहरादून(Dehradun) से सामने आई है | जहां देवप्रयाग-श्रीनगर हाईवे (Devprayag-Srinagar Highway) में बागवान के पास तीर्थयात्रा से लौट रहे यात्रियों के मैक्स वाहन की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग-श्रीनगर हाईवे में बागवान के पास एक ट्रक और मैक्स वाहन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में मैक्स चालक समेत कुल 11 लोग घायल हो गए । जिनमें से एक 5 साल की बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें सभी घायलों को उपचार के लिये बेस अस्पताल(Base hospital) में भर्ती करवाया गया है। मैक्स वाहन में सवार ये सभी यात्री बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा कर ऋषिकेश(Rishikesh) की ओर निकले थे की इसी बीच रास्ते में ये दुर्घटना हो गई | इस संबंध में जानकारी देते हुए बेस अस्पताल श्रीनगर के चिकित्सा अधीक्षक अजय विक्रम(Medical Superintendent Ajay Vikram) ने बताया अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार करने में जुटी हुई है। वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर पाए जाने पर उसे हायर सेंअर रेफर कर दिया गया है।