विपिन चंद्र बने उत्तराखंड के सूचना आयुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त ने दिलाई शपथ

मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा ने गुरुवार को सूचना आयुक्त विपिन चंद्र घिल्डियाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है

विपिन चंद्र बने उत्तराखंड के सूचना आयुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त ने दिलाई शपथ
JJN News Adverties

देहरादून. इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है. जहां मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा ने आज ( गुरुवार) को सूचना आयुक्त विपिन चंद्र घिल्डियाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. नये सूचना आयुक्त विपिन चंद्र घिल्डियाल ने कहा कि वो इस नई जिम्मेदारी को बेहद निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे।

आपको बता दें राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्तअनिल चन्द्र पुनेठा को शपथ दिलाने के लिये नामित किया था। इससे पूर्व विपिन चंद्र मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर देहरादून में तैनात थे।

केंद्रीय चुनाव आयोग की सहमति के बाद राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा को नये सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र को शपथ दिलाने के निर्देश दिए थे।

मेधावी विपिन चन्द्र 1987 में IRS में चुन लिए गए। कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके विपिन चंद्र का मुख्य आयकर आयुक्त के पद से जून में रिटायर होना है।

सूचना आयुक्त विपिन चंद्र ने गढ़वाल विवि से enviornment science में पीएचडी करने के अलावा गढ़वाल हिमालय के प्राकृतिक संसाधन विषय पर पुस्तक भी लिखी है। इसके अलावा LLB की डिग्री भी ली। कोटद्वार से इंटर करने के बाद इलाहाबाद विवि से उच्च शिक्षा ग्रहण की है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties