उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, जानिए किनों जिले के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

Heavy rains are continuing in various districts of Kumaon and Garhwal divisions of Uttarakhand since Friday night. The sky is cloudy across the state and it is raining intermittently with thunder ..

उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, जानिए किनों जिले के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल(Kumaon and Garhwal division)के विभिन्न जिलों में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश भर में आसमान में बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र(India Meteorological Center)ने उत्तराखंड के लिए तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान(Weather Forecast)जारी किया है , इस पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देर रात तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात को हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।

राज्य के उत्तरकाशी(Uttarkashi), रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़ और देहरादून(Dehradun)जिले के पर्वतीय इलाके के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है । इसके अलावा नैनीताल(nainital), उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar), हरिद्वार(Haridwar), अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है , जिसको लेकर येलो अलर्ट(yellow alert)जारी किया गया है | बता दें मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने(hail and lightning)की संभावना जताते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties