Uttarakhand Weather: बीते कुछ दिनों पहले तक भीषण गर्मी ने लोगो को परेशान किया था तो वही अब एक बार फिर बारिश के आगमन से मौसम सुहावना हो गया है।
Uttarakhand Weather: बीते कुछ दिनों पहले तक भीषण गर्मी ने लोगो को परेशान किया था तो वही अब एक बार फिर बारिश के आगमन से मौसम सुहावना हो गया है। आज एक बार फिर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है साथ ही आने वाले कुछ दिन भी मौसम के नजरिये से खतरनाक हो सकते है ऐसे में मौसम विभाग(weather department) ने भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की है।
बता दें कि मौसम विभाग(metereological department) ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बरसात होने के आसार जताए है।
वही मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 सितंबर से 17 सितंबर तक बरसात के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है यानी कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का मंजर जारी रहने वाला है।
बात करे आज के मौसम की तो मौसम विभाग का कहना है कि 14 सितंबर यानी आज कुमाऊं क्षेत्र(kumaon) मे भारी बारिश से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। तो वही राज्य के गढ़वाल मंडल(garhwal) के पर्वतीय क्षेत्रो में भी कही-कही भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान पहाड़ी जिलों में सफर करना काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि बारिश के साथ ही कई प्राकृतिक आपदाए भी झेलनी पड़ सकती है इसी वजह से मौसम विभाग ने लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने आने वाले इन 3 दिनों में बेहद सतर्कता बरतने की भी अपील की है।