उत्तराखंड मे बिगड़ा मौसम का मिजाज,कही गिरा मलबा तो कही रास्ते हुए बंद !

The weather of Uttarakhand has once again changed its course. While the temperature is now falling due to the heavy rain in Dehradun, the National Highway Doiwala Division has been closed due to..

उत्तराखंड मे बिगड़ा मौसम का मिजाज,कही गिरा मलबा तो कही रास्ते हुए बंद !
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand)के मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है ।जहां देहरादून(Dehradun) में हो रही झमाझम बारिस से तापमान में अब गिरावट आ रही है तो वही राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला(National Highway Doiwala) डिवीजन रात भर हुई भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) के कारण बन्द हो गया है। ऋषिकेश(Rishikesh), विकासनगर(Vikas Nagar), कालसी, त्यूनी और  उप तहसील मसूरी(Mussoorie)में हल्की बारिश  है। लेकिन तहसील चकराता(Chakrata)क्षेत्रान्तर्गत लौखंण्डी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ और  चकराता मेन में फिलहाल बर्फबारी हो रही है। तो दूसरी ओर बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(Badrinath National Highway)मे भी मलबा आ जाने से पागलनाला और गुलाबकोटी भी बंद हो गया है । जिले  में लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ (Joshimath)थाना क्षेत्रान्तर्गत पागलनाला और गुलाबकोटी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिसके बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का काम कार्यवाही संस्था के की ओर से किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties