सीएम धामी के लिए यह क्या बोल गए गणेश गोदियाल, परिसंपत्ति विवाद पर कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री के इस दावे पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी आए दिन कुछ ना कुछ कह रहे हैं.

सीएम धामी के लिए यह क्या बोल गए गणेश गोदियाल, परिसंपत्ति विवाद पर कही ये बात
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच सालों से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद सुलझ गया है, परिसंपत्ति के विवाद सुलझने के बाद सियासत भी गरमाने लगी है, जहां मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि सालों से चल रहे दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्ति का विवाद सुलझ गया, वहीं इस पर कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे चुनावी मौसम में नया जुमला करार दिया है.

आपको बता दें मुख्यमंत्री धामी इन दिनों अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर है, जहां उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से आज शिष्टाचार भेंट की. और उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की. वार्ता के दौरान दोनों के बीच परिसंपत्ति विभाग पर सहमति बन गई, कहा जा रहा है कि वन विभाग, सिंचाई विभाग, परिवहन विभाग सहित विभिन्न विभागों का 21 हज़ार करोड़ की संपत्ति का विवाद सुलझ गया है.

इस पर विपक्ष ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री के इस दावे पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी आए दिन कुछ ना कुछ कह रहे हैं,, शुरू में 24 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरी भी दे रहे थे,, और आज बता दें कि कितनी नौकरियां उन्होंने दी है.

गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगर 20 हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का विवाद सुलझा दिया यही है. तो वह बताएं कि क्या क्या सुलझा दिया है. क्या हरिद्वार में अलकनंदा होटल ले लिया ? उत्तराखंड सरकार ने अगर हां ? तो कहां है उसका आदेश क्या वहां जो नहर है जो सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों है वह हमें मिल गई है?  क्या चंपावत में जो सिंचाई विभाग के अंतर्गत झारखंड में जो संपत्तियां हैं वह उत्तर प्रदेश को मिल गई है?

गणेश गोदियाल ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा था. जब मुख्यमंत्री धामी ने कहा था वह काम ज्यादा करेंगे और बातें कम लेकिन आज इसका उलट हो रहा है. मुख्यमंत्री से बातें कर रहे हैं काम कुछ भी नहीं हो रहा है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties