देहरादून के एक घर में जब नलों में से आने लगी बदबू, तब पता चला पानी के टैंक में है एक लाश

घर के पानी के टैंक में मिली नौकर की लाश.घर वालों को इस बात का एहसास तब हुआ जब उनको पानी में और पानी के नलों में से बदबू आने लगी.

देहरादून के एक घर में जब नलों में से आने लगी बदबू, तब पता चला पानी के टैंक में है एक लाश
JJN News Adverties

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां के लोगों को पता चला कि उनके घर के पानी के टैंक में उनके ही नौकर की लाश पड़ी है.घरवालों को इस बात का एहसास तब हुआ जब उनके पानी के नलों से बदबू आनी शुरू हो गई.पुलिस को सूचना मिली कि मोहनी रोड, दून इंटरनैशनल स्कूल के पास एक घर के पानी के टैंक में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी है.सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आराघर मौके पर पहुंचे.उन्होंने इस बात की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी,जिसके बाद तुरंत सीओ डालनवाला जूही मनराल और एसपी सिटी सरिता डोभाल ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की...जब बॉडी को टैंक से बाहर निकाला तो मकान मालिक ने उसकी पहचान अपने घर के नौकर गोपी ताती के रूप में बताई.उन्होंने बताया कि गोपी उनके घर में 15 सालों से काम कर रहा था.2-3 दिन से वो दिखाई नहीं दे रहा था तो उन्हें लगा वो अपने गांव चला गया क्योंकि वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुका है.2-3 दिनों से घर के पानी के नलों में और पानी में बदबू आने लगी तो उन्होंने टैंक की सफाई करवाने के लिए प्लंबर बुलाया,तब उन्होंने देखा टैंक के अंदर गोपी की डेड बॉडी पड़ी है.
पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है साथ ही मृतक के घर वालों को भी सूचना दे दी है,उनके आते ही मृतक का अंतिमसंस्कार किया जाएगा...

JJN News Adverties
JJN News Adverties