22 जनवरी को हुई छुट्टी के ऐलान से आखिर इन कर्मचारियों में क्यूँ है असंतोष

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है । आपको बता दें  इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

22 जनवरी को हुई छुट्टी के ऐलान से आखिर इन कर्मचारियों में क्यूँ है असंतोष
JJN News Adverties

22 जनवरी को अयोध्या(Ayodhya)में होने वाले राम मंदिर(Ram Mandir)प्राण प्रतिष्ठा(Dignity of life)समारोह को देखते हुए उत्तराखंड(uttarakhand)सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है । आपको बता दें  इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं , आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी नेताओं(employee leaders)में नाराजगी देखने को मिल रही है और उन्होंने आधे दिन के अवकाश को औचित्यहीन(unreasonable)बताया है। बता दें आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी नेताओं में आदेश को लेकर रोष देखने को मिल रहा है। उनके मुताबिक इस कार्यक्रम को लेकर हर कोई उत्सुक है और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना चाहता है। ऐसे में पहले कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखेंगे और उसके बाद कार्यालय पहुंचेंगे जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है और उन्होंने सरकार से आधे दिन के अवकाश(half day holiday)को लेकर पुनर्विचार(reconsideration)करने की मांग की है।

बता दें उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh), हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि लोग धूमधाम से ये उत्सव मना सकें। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष(National Co-Treasurer)और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल(Naresh Bansal)ने भी मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था और उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री(Chief Minister)को एक पत्र भी लिखा था

JJN News Adverties
JJN News Adverties