उत्तराखंड में यहाँ आखिर क्यों नहीं खुलेगी शराब की दुकान जानिए क्या है कारण , देखिए पूरी खबर

देहरादून में शराब के एक ठेके को लेकर प्रदेश के दो नौकरशाहों में ठन गई है। एक अधिकारी ने ठेके में अनियमितताओं को लेकर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की तो दूसरे ने इस पर स्टे लगाकर ठेके को खुलवा दिया।

उत्तराखंड में यहाँ आखिर क्यों नहीं खुलेगी शराब की दुकान जानिए क्या है कारण , देखिए पूरी खबर
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; देहरादून में शराब के एक ठेके को लेकर प्रदेश के दो नौकरशाहों में ठन गई है। एक अधिकारी ने ठेके में अनियमितताओं को लेकर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की तो दूसरे ने इस पर स्टे लगाकर ठेके को खुलवा दिया। मामला पहले अधिकारी आईएएस अधिकारी के आदेशों की प्रतिष्ठा का था तो उन्होंने पत्र लिखकर दूसरे अधिकारी से निलंबन की कार्रवाई(suspension action) खारिज करने की वजह पूछ ली और ठेके को खुलवाने से इनकार कर दिया।
मामले की शुरुआत डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम से हुई। जहां उपस्थित स्थानीय निवासी महिलाओं और बुजुर्गों ने शिकायत करते हुए बताया था कि राजपुर रोड की ओपल लॉज बिल्डिंग स्थित शराब की दुकान में खुले में शराब पिलाई जा रही है, जिसकी वजह से महिलाओं और युवतियों का यहां से निकलना दूभर है।
डीएम ने जब इस पूरे मामले की जांच एसडीएम सदर से कराई तो सामने आया कि ओपल लॉज बिल्डिंग के बेसमेंट में अवैध रूप से बार संचालित हो रहा है। द लीकर हब  शराब बिक्री के अलावा आसपास कई अवैध दुकानें-खोखे लगवाकर शराब सेवन से जुड़े सामान बिकवा रही है। बेसमेंट में अत्यधिक मात्रा में शराब की बोतलें और सेवन के लिए उपयोग में आने वाले कप और गिलास भी बरामद हुए।
इस जांच रिपोर्ट के आने पर डीएम ने पांच लाख की चालानी कार्रवाई करने के साथ ही शराब की दुकान के लाइसेंस को 15 दिन के लिए निलंबित करने के आदेश जारी किए। वहीं इसी मुद्दे को लेकर दोनों अधिकारियों के बीच कलमें खिंच गई और आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने डीएम के आदेश के विपरीत निलंबन पर स्टे देकर उसी दिन दुकान को खुलवाने के आदेश जारी कर दिए।
शराब की दुकान के निलंबन आदेश पर स्टे दिए जाने की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने डीएम से इस बात का फिर विरोध जताया। डीएम ने शराब की दुकान खुलवाने से इनकार करते हुए आबकारी आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि उनके आदेश में कमी बताई जाए कि आखिर किस आधार पर निलंबन के आदेश को निरस्त किया गया। साथ ही डीएम ने आबकारी आयुक्त के स्टे आर्डर के परिप्रेक्ष्य में दुकान खुलवाने से इनकार कर दिया। उन्होंने आबकारी आयुक्त से कहा कि जो भी आरोप दुकान पर लगे हैं, वह संयुक्त जांच में पुष्ट हुए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties