उत्तराखंड के देहरादून में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीसरी शादी करने के लिए एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे पति की हत्या कर दी
उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीसरी शादी करने के लिए एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे पति की हत्या (Murder) कर दी. ये मामला देहरादून के विकासनगर का है. खबर के मुताबिक महिला ने अपने पहले पति को 12 साल पहले तलाक दे दिया था, इसके बाद दूसरी शादी की लेकिन फिर अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। हत्या को सड़क हादसा दर्शाने के लिए आरोपियों ने पहले शव को सहिया मार्ग के पास खाई में फैंका और फिर बाइक को उसी स्थान पर नीचे डाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच की और बीते दिन हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि बीते 13 फरवरी को मृतक की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि उसका पति 12 फरवरी को काम के लिए हरबर्टपुर गया था लेकिन वापस नहीं आया। जिसके बाद कोतवाली विकासनगर पुलिस ने मृतक की तलाश शुरू कर दी। उसी दिन थाना कालसी से सूचना मिली कि सहिया रोड पर जजरेड के पास एक सड़क हादसा हुआ है। जहाँ 50 मीटर नीचे खाई से एक शव और 100 मीटर नीचे एक बाइक मिली। शव की पहचान गुमशुदा व्यक्ति के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस को सीडीआर में एक संदिग्ध नंबर मिला, जो आशीष के नाम पर पंजीकृत था, उसकी लोकेशन भी घटनास्थल में मिली। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आशीष ने मृतक की पत्नी और अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर मृतक की हथौडे से हत्या करने की बात कबुली। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।