प्रदेश सरकार अपना आखिरी विधानसभा सत्र करने जा रही है. जिसकी जानकारी शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है
देहरादून. प्रदेश सरकार अपना आखिरी विधानसभा सत्र करने जा रही है. जिसकी जानकारी शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है. उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भराड़ीसैंण में 7 एवं 8 दिसंबर को होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भराड़ीसैंण में दिसंबर माह में दो दिवसीय सत्र किया जा रहा है. जिसको लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है. इससे पहले यह विधानसभा सत्र 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में किया गया था. माना जा रहा है केंद्र सरकार के सत्र के बाद गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा.