राजधानी देहरादून में पहले महिला ने अपने तीन बच्चों को नहर में फेंका खिर खुद नहर में कूद गई। स्थानीय लोगो ने महिला को नहर से बाहर निकाला साथ ही बच्ची को भी बाहर निकाला तो वो मर चुकी थी।
राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहा एक महिला ने अपने 3 बच्चो को शक्ति नहर में फेका उसके बाद खुद नहर में कूद गई। बता दे कि स्थानीय लोगो ने महिला को नहर से बाहर निकाला साथ ही बच्ची को भी बाहर निकाला तो वो मर चुकी थी। बाकी दो बच्चे नदी के तेज़ बहाव में बह गए जिनकी तलाश जारी है।
दरअसल रब्बानी पत्नी शहज़ाद... निवासी हसनपुर थाना सहसपुर की ओर से अपने तीनो बच्चों के साथ शक्ति नहर विकासनगर में आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके चलते तीनो बच्चों की मौत हो गई। तीनो बच्चों को नहर में फेंक कर वो ख़ुद भी नहर में कूद गई। गाँव वालों ने महिला को बचाया पर तीनो बच्चों की मौत हो गई।