उत्तराखंड में अगले दो दिन बढ़ेगी ठंड, बारिश और बर्फ़बारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में अगले दो दिन बढ़ेगी ठंड, बारिश और बर्फ़बारी को लेकर येलो अलर्ट जारी
JJN News Adverties

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है. अगले हफ्ते बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार आज 23 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात और बर्फबारी की संभावना है। जबकि राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी ,उधम सिंह नगर, चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
 
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्य वर्षा या बर्फबारी हो सकती है. 2000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा सोमवार को राज्य में कहीं-कहीं मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर चलने की बात कही है इसके अलावा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं शीत दिवस रहने की संभावना जताई गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties