बरेली से हल्द्वानी रिश्तेदार के घर आए युवक ने की आत्महत्या

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ख़ुदकुशी कर ली है. युवक बरेली से हल्द्वानी अपने रिश्तेदार के वहां आया था. युवक का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला

बरेली से हल्द्वानी रिश्तेदार के घर आए युवक ने की आत्महत्या
JJN News Adverties

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ख़ुदकुशी कर ली है. युवक बरेली से हल्द्वानी अपने रिश्तेदार के वहां आया था. युवक का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. युवक के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

युवक बरेली के मोहननगर, देवरिया का रहने वाला था. जिसकी उम्र 18 साल थी। जो तीन दिन पहले घर से नाराज हो कर भाग गया था। जो हल्द्वानी के मुखानी  थाना क्षेत्र मे चौफला चौराहा पर अपने रिश्तेदार के घर पहुँच गया था। जिसके बाद उसके घर वालों ने उसे वापस बुलाने की कोशिश की थी। लेकिन वो वापस नहीं लौटा, और शनिवार देर शाम घर मे खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक एक बीमारी से भी परेशान था.

JJN News Adverties
JJN News Adverties