विश्व चैंपियनशिप का ट्रायल देंगी डिम्पल और हर्षिता जोशी ,कई बड़ी प्रतियोगिताओं में जीत चुकी है पदक

हर्षिता जोशी और डिम्पल 2 सितम्बर को स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य की टीम में चयनित हुई हैं |

विश्व चैंपियनशिप का ट्रायल देंगी डिम्पल और हर्षिता जोशी ,कई बड़ी प्रतियोगिताओं में जीत चुकी है पदक
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; रुद्रपुर के वसुन्धरा गार्डन कालोनी निवासी आशू जोशी की बेटी हर्षिता जोशी और न्यू शक्ति विहार निवासी विरेन्द्र सिंह की बेटी डिम्पल यादव अमेरिका में आयोजित होने जा रही विश्व महिला चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हरियाणा के रोहतक में 8 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित हो रही प्रतियोगिता में ट्रायल देंगी। हर्षिता जोशी और डिम्पल 2 सितम्बर को स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य की टीम में चयनित हुई हैं | सीके बाक्सिंग एकेडमी रुद्रपुर की डिम्पल यादव 2023 में कज़ाख़िस्तान के अस्थाना में हुई एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीत चुकी है।  आल इंडिया पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के भूतपूर्व चीफ कोच सीके जोशी के मिशन ओलंपिक के लक्ष्य को लेकर काफी बच्चे बाक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर उत्तराखंड और भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। बता दें हर्षिता जोशी और डिम्पल यादव की इस सफलता पर स्थानीय विधायक शिव अरोड़ा, बाक्सिंग के जिला अध्यक्ष घनश्याम श्यामपुरिया,  उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा० डी के सिंह, कुमायूं विश्वविद्यालय के डा० नागेन्दर शर्मा , जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, कोच सी के जोशी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी

JJN News Adverties
JJN News Adverties