Uttarakhand Forest Fire: सेब के बगीचों में फैली जंगल की आग, 1200 फलदार पेड़ जलकर राख

चकराता ब्लाक से जुड़े पुनाह पोखरी पंचायत के खेड़ा किरथात में स्थानीय दो बागवानों के सेब के बगीचों में लगी आग की चपेट में आने से 1200 फलदार पेड़ जलकर राख हो गए

Uttarakhand Forest Fire: सेब के बगीचों में फैली जंगल की आग, 1200 फलदार पेड़ जलकर राख
JJN News Adverties

चकराता (Chakrata) ब्लाक से जुड़े पुनाह पोखरी पंचायत के खेड़ा किरथात में स्थानीय दो बागवानों के सेब के बगीचों में लगी आग की चपेट में आने से 1200 फलदार पेड़ जलकर राख हो गए। इस घटना से प्रभावित बागवानों को लाखों का नुकसान हुआ है।

सूचना मिलने पर राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। बताया जाता है कि बगीचों के नीचे स्थित झाड़ियों में लगी आग विकराल होकर चारों तरफ फैल गई। जौनसार बावर (Jaunsar Bawar) में अधिकांश ग्रामीण परिवारों की आजीविका खेती-बागवानी पर निर्भर है। इस बार समय से हुई बारिश व बर्फबारी के चलते फलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद लगाए बैठे पुनाह पोखरी निवासी दो कृषकों की मुसीबत बढ़ गई।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties