ताजा मामला जंगली लोमड़ी के हमले का इंदिरा नगर द्वितीय बिंदुखत्ता से सामने आया है। जहां देर शाम जंगली लोमड़ी ने हमला कर मां और बेटे को घायल कर दिया ।
LAALKUAN NEWS; इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र आवारा जानवर और जंगली जानवर से बेहद परेशान है फसलों के नुकसान तो है ही लेकिन अब जान माल का संकट भी हो चुका है। एक और आवारा मवेशी ही मौत का कारण बन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जंगली लोमड़ी भी लगातार हमला कर रही है। ताजा मामला जंगली लोमड़ी के हमले का इंदिरा नगर द्वितीय बिंदुखत्ता से सामने आया है। जहां देर शाम जंगली लोमड़ी(wild fox) ने हमला कर मां और बेटे को घायल कर दिया । जिसके बाद आनन- फानन दोनों घायलों को बेस अस्पताल(base hospital) ले जाया गया लेकिन वहां केवल टिटनेस का इंजेक्शन(tetanus injection) लगाया गया। और बिना रेबीज के इंजेक्शन(rabies injections) लगाए घायलों को घर भेज दिया गया। तो वही इस संबंध में घायल मां बेटे के अनुसार अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नहीं लगाया गया । जिसके बाद उन्होंने आज सुबह निजी अस्पताल में जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरी घटना शनिवार शाम के समय की है जब इंदिरा नगर द्वितीय निवासी तिलगा देवी अपने आंगन पर बैठी थी, तभी एक जंगली लोमड़ी ने उन पर हमला बोल दिया। जिसके बाद जैसे ही तिलगा देवी चीखने लगी तो उनके बेटे ने उनको बचाने की कोशिश की इस पर लोमड़ी द्वारा उन पर भी हमला कर दिया गया। जिसके बाद दोनों को लुहलुहान हालात पर बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन उन्हें रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया। इसके बाद घायल दोनों मां बेटे को घर भेज दिया गया। बहरहाल आज रविवार की सुबह लालकुआं के निजी क्लीनिक से उन्होंने रेबीज के इंजेक्शन लगवाए। और घटना की जानकारी गौला वन क्षेत्र के रेंजर को दी गई, इसके बाद मौके पर वन विभाग के कर्मचारी भी आए जिस पर परिजनों ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है।