समग्र शिक्षा के अंतर्गत लंबे समय से सीआरपी एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्स) की भर्ती पर विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कड़ी नाराजगी जताई।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत लंबे समय से सीआरपी (CRP) एवं बीआरपी (BRP) की भर्ती पर विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr Dhan Singh Rawat) ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया में आ रही बाधा शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से समन्वय कर प्रयाग पोर्टल में हो रही कठिनाइयों का समाधान कराएं।