हल्द्वानी..भीमताल के ग्रामीणों का प्रदर्शन, तालों के अस्तित्व को लेकर उठाई आवाज !!

हल्द्वानी पहुंचे भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने हरीश ताल और लोहखाम ताल के सौंदर्यकरण किए जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

हल्द्वानी..भीमताल के ग्रामीणों का प्रदर्शन, तालों के अस्तित्व को लेकर उठाई आवाज !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी पहुंचे भीमताल विधानसभा (Bhimtal Assembly) के ग्रामीणों ने हरीश ताल और लोहखाम ताल के सौंदर्यकरण किए जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र का विकास जरूरी है लेकिन उस विकास से विनाश नहीं होना चाहिए इसलिए जो प्राकृतिक सौंदर्यता हरीश ताल को मिली है उसको प्रशासन द्वारा और बेहतर किया जाना चाहिए | जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके | ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा हरीश ताल के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश रची जा रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties